केरल की मुख्य सचिव शारदा मुरलीधरन एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने रंगभेद पर टिप्पणी करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है और काले रंग पर सवाल उठाने वालों की बोलती बंद कर दी है. उनका कहना है कि उन्हें काला रंग पसंद है और उन्होंने काले रंग की विशेषताएं भी बताई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि काले रंग पर टिप्पणी करने वालों को जवाब देने वाली शारदा मुरलीधरन कौन हैं, किस बैच की आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने किन-किन पदों पर काम किया है?
कौन हैं शारदा मुरलीधरन?
शारदा मुरलीधरन 1990 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल केरल की मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं. दिलचस्प बात ये है कि वह केरल के मुख्य सचिव रहे वी वेणु के स्थान पर अपना पद संभाला है, जो उनके पति हैं. उन्होंने अपने पति से मुख्य सचिव का चार्ज लेकर देश में इतिहास रच दिया था, क्योंकि उनसे पहले ऐसी कोई भी महिला आईएएस नहीं हुई, जिसने अपने पति से चार्ज लिया हो और किसी राज्य के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला हो. ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हुआ था.
कहां मिली थी पहली नौकरी?
आईएएस अधिकारी बनने के बाद शारदा मुरलीधरन को मूल रूप से मध्य प्रदेश कैडर मिला था, लेकिन 1990 बैच के आईएएस अधिकारी वी वेणु से शादी करने के बाद उन्होंने अपना कैडर चेंज करवा लिया और केरल पहुंच गईं. उसके बाद वह अभी तक केरल कैडर में ही काम कर रही हैं और मुख्य सचिव के पद तक पहुंच चुकी हैं.
किन-किन पदों पर कर चुकी हैं काम?
शारदा मुरलीधरन कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं यानी उनके पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है. वह महिला सशक्तीकरण से जुड़ी कई योजनाओं की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में भी काम कर चुकी हैं और पंचायती राज मंत्रालय में संयुक्त सचिव भी थीं. वह निफ्ट (NIFT) में भी महानिदेशक की भूमिका निभा चुकी हैं. केरल की मुख्य सचिव बनने से पहले वह लोकल सेल्फ डिपार्टमेंट में अतिरिक्त मुख्य सचिव थीं.
परिवार में कौन-कौन?
आईएएस शारदा मुरलीधरन के परिवार में उनके पति वी वेणु हैं, जो अब रिटायर हो चुके हैं. वह केरल के पूर्व मुख्य सचिव हैं. शारदा और वेणु के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी जहां क्लासिकल डांसर है तो वहीं उनका बेटा एक कार्टूनिस्ट है.